AsiaCup2018 INDvsHK Hong Kong ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

AsiaCup2018 INDvsHK Hong Kong ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

AsiaCup2018 से कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद रोहित शर्मा की अगुआई

डेस्क-AsiaCup2018 INDvsHK भारत और Hong Kong कुछ देर बाद शुरू होने वाला है Hong Kong ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |

IND 25/0 (4.3 Ovs)

CRR: 5.56
Hong Kong opt to bowl

भारत की मजबूत टीम आज कमजोर माने जाने वाले Hong Kong के खिलाफ उतरेगी तो उसकी नजरें बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तैयारी पर टिकी होंगी।

Cricbuzz.com क्लिक करे

Live Scores क्लिक करे

  • भारत-पाक की प्रतिद्वंद्विता से पहले Hong Kong मैच भारतीय प्रशंसकों के लिए ट्रेलर की तरह होगा।
  • AsiaCup2018 से कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम एकदिवसीय प्रारूप में काफी मजबूत है।
  • रोहित और उनकी टीम Hong Kong को हलके में नहीं लेना चाहेगी |

Hong Kong को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस इकतरफा मैच में टीम 116 रन ही बना सकी थी। अगर कोई करिश्मा नहीं होता है तो रोहित, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों और जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों वाली भारतीय टीम के खिलाफ हांगकांग के प्रदर्शन में काफी बड़े सुधार की उम्मीद नहीं की जा रही

  • भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टिकटों की कीमतें 1600 डालर (लगभग एक लाख 15 हजार रुपए) तक हैं।
  • बुधवार को स्टेडियम के खचाखच भरा होने की उम्मीद है
  • जबकि हांगकांग मैच के दौरान भी बड़ी संख्या में भारतीय दर्शक मैदान में पहुंच सकते हैं।

AsiaCup2018 SLvsAFG Afghanistan ने Sri Lanka को 91 रनों से हराया

AsiaCup2018 Sri Lanka AsiaCup सीरीज से हुआ बाहर

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक और खलील अहमद।

हांगकांग: अंशुमान रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकुलसन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसन खान, अहसन नवाज, अर्शद मोहम्मद, किंचित शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्काट मैकेहनी, तनवीर अहमद, तनवी अफजल, वकास खान और आफताब हुसैन।

Share this story