यह हैं असली चौकीदार जो कुछ भी बर्बाद नही होने देते

यह हैं असली चौकीदार जो कुछ भी बर्बाद नही होने देते

मै भी चौकीदार

सीतापुर - मैं भी चौकीदार की भूमिका में दिख रहे इस शख्स ने ये शब्द अपने ऊपर चरितार्थ कर दिखाये।उम्र लगभग 58 साल,इलाहाबाद बैक में मैनेजर के पद पर कार्यरत कमलेश पांडेय रोज सुबह अपने घर से साइकिल से घूमने निकलते हैं लगभग 8 किलोमीटर का सफर सुबह सुबह तय करते हैं।

इस सफर में पड़ने वाली जी भी स्ट्रीट लाइट उन्हें जलती मिलती है या कहीं पानी की टोंटी खुली दिखती है तो वे उन्हें साइकिल से उतरकर बन्द कर देते हैं। जब हम ने उनसे पूछा कि आप ये क्यों करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि स्ट्रीट लाइटों को शाम को तो नगर पालिका के लोग जला देते हैं मगर सुबह इन्हें बन्द करने वाला कोई नही है इस कारण बिजली खराब होती है।

बिजली पानी को बेवजह खराब नही करना चाहिए। अगर समय रहते इस फजूलखर्ची को न रोका गया तो आने वाली पीढ़ी को बिजली पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ेगा। हमें समाज में अपने हिस्से की जिम्मेदारी ढूंढ लेनी चाहिए।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story